तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन जाकिर हसन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। 31 साल के उनादकट के टेस्ट करियर का यह पहला विकेट है, जिसके लिए उन्बहें 12 साल 2 दिन का लंबा इंतजार करना पड़ा।
उनादकट ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच 16 दिसंबर 2010 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियम में खेला था, जिसमें उन्होंने कोई विकेट नहीं लिया था। जिसके बाद उन्हें दूसरा टेस्ट मैच खेलने का मौका 22 दिसंबर 2022 को मिला है और उन्होंने अपना पहला विकेट मिला।
अगर दो टेस्ट मैच के बीच सबसे ज्यादा की बात की जाए तो भारत के लिए पहला शतक जड़ने वाले पूर्व कप्तान लाला अमरनाथ ही सिर्फ जयदेव उनादकट ही हैं। लाला अमरनाथ के दो टेस्ट मैच के बीच का समय 12 साल 129 दिन रहा था।
— Bleh (@rishabh2209420) December 22, 2022
उनादकट पहले टेस्ट मैच के लिए समय पर बांग्लादेश नहीं पहुंच पाए थे। उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में कुलदीप यादव की जगह मौका मिला है, जिन्होंने पिछले मैच में 8 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे।
First Test wicket for Jaydev Unadkat #Cricket #BANvIND #IndianCricket #TeamIndia #JaydevUnadkat pic.twitter.com/GkzWrhfYDx
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 22, 2022