साउथ अफ्रीकी टीम के खिलाफ टी- 20 सीरीज से बाहर यह दिगग्ज तेज गेंदबाज
जोहान्सबर्ग, 13 फरवरी | भारतीय महिला टीम की अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज से बाहर हो गई हैं। झूलन को पैर में चोट के कारण बाहर जाना पड़ा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
झूलन का सोमवार को एमआरआई स्कैन कराया गया था जिसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने स्थानीय डॉक्टरों से बात की और कहा कि उन्हें कुछ सप्ताह के आराम की जरूरत है ताकि यह चोट गंभीर न हो।
झूलन पैर के विशेषज्ञ से सलाह करेंगी और बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में स्वास्थलाभ की प्रक्रिया से गुजरेंगी। दोनों देशों के बीच पहला टी-20 मैच मंगलवार को पॉटचेफस्ट्रम में खेला जाएगा।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi