जो रूट ने पचासा जड़कर रच डाला इतिहास, रिकी पोंटिंग की बराबरी की, सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड खतरे में
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। रूट ने 114 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके जड़े।
इस अर्घशतकीय पारी के साथ ही रूट टेस्ट…
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। रूट ने 114 गेंदों में 68 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 चौके जड़े।
इस अर्घशतकीय पारी के साथ ही रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में रिकी पोंटिंग के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। रूट का इस फॉर्मेट में यह 62वां अर्धशतक है औऱ पोंटिंग ने अपने टेस्ट करियर में इतने ही अर्धशतक जड़े थे।
68 अर्धशतक के साथ सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। इसके बाद शिवनारायण चंद्रपॉल ने 66 अर्धशतक, वहीं एलन बॉर्डर और राहुल द्रविड़ ने 63-63 अर्धशतक जड़े हैं।
just 7 50s Away from Breaking an all time Record of Most 50s in Test!
Most 50s in Test
68 - Sachin Tendulkar
66 - S Chanderpaul
63 - Allan Border
63 - Rahul Dravid
62 - Ricky Ponting
62 - Joe Root*#ENGvsWI pic.twitter.com/Yw2IymQmta—(@Shebas_10dulkar) July 11, 2024
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 6 विकेट गवाकर 79 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम अभी भी इंग्लैंड के 171 रन पीछे है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 121 रन पर ऑलआउट हो गई थी। जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 371 रन बनाए औऱ पहली पारी में 250 रन की विशाल बढ़त हासिल की।