साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी में होने वाली वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में जोफ्रा आर्चर की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी मैच मार्च 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था।
आर्चर पहले कोहनी की चोट के कारण बाहर हुए थे, जिसके लिए उन्हें दो बार सर्जरी हुई थी। इसके बाद 2022 में वह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण पूरे साल इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहे।
इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका का पहला वनडे मैच 27 जनवरी को होगा। दूसरा वनडे 29 और तीसरा और आखिरी वनडे 1 फरवरी को खेला जाए।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, रीस टॉपले, डेविड विली, क्रिस वोक्स
Jofra Archer returns to England squad #Cricket #ENGvSA #SAvENG #England pic.twitter.com/unaBfuLMJh
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 22, 2022