साउथ अफ्रीका में जन्मे इस खिलाड़ी को मिला इंग्लैंड टीम में मौका,न्यूजीलैंड T20I सीरीज से बाहर हुए जॉन टर्नर
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका लगा है। अनकैप्ड तेज गेंदबाज जॉन टर्नर चोट के कारण इस सीरीज से बार हो गए हैं। द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते हुए उन्हें यह चोट लगी थी। टर्नर की जगह टीम में…
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका लगा है। अनकैप्ड तेज गेंदबाज जॉन टर्नर चोट के कारण इस सीरीज से बार हो गए हैं। द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते हुए उन्हें यह चोट लगी थी। टर्नर की जगह टीम में साउथ अफ्रीका में जन्मे ब्रायडन कारसे को टीम में शामिल किया गया है।
इस साल द हंड्रेड में डेब्यू करने वाले टर्नर ने अपनी तेज गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। वहीं कारसे के लिए द हंड्रेड का मौजूदा सीजन खास नहीं रहा है। नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हुए उन्होंने 6 मैच में सिर्फ 1 विकेट चटकाया है। लेकिन सिलेक्टर्स ने उनपर भरोसा जताया है।
साल 2021 में डेब्यू करने वाले कारसे ने इंग्लैंड के लिए अब तक 9 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं। टी-20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में उन्होंने अब तक डेब्यू नहीं किया है।