T20 WC 2024: जोस बटलर खास रिकॉर्ड बनाने से 5 रन दूर, छोड़ देंगे एरॉन फिंच को पीछे
इंग्लैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज जोस बटलर के पास शनिवार (15 जून) को नामीबिया के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
बटलर अगर इस मैच में सिर्फ 5 रन बना लेते हैं टी-20 इंटरनेशनल में…
इंग्लैंड के कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज जोस बटलर के पास शनिवार (15 जून) को नामीबिया के खिलाफ एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
बटलर अगर इस मैच में सिर्फ 5 रन बना लेते हैं टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एरॉन फिंच को पछाड़कर आठवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। फिंच के नाम इस फॉर्मेट में खेली गई 103 पारियों में 3120 रन दर्ज हैं, वहीं बटलर अभी तक 109 पारियों में 3116 रन बना चुके हैं।
बता दें कि बटलर ने इस वर्ल्ड कप में 2 पारियों में 66 रन बनाए हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड की टीम अभी भी सुपर राउंड की रेस में बनी हुई है। उसे इस मुकाबले में नामीबिया के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करनी होगी और फिर ऑस्ट्रेलिया-स्कॉटलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के परिणाम पर निर्भर रहना होगा।