SA vs SL: दूसरे टेस्ट से पहले साउथ अफ्रीका के लिए अच्छी खबर,स्टार गेंदबाज कागिसो रबाडा टीम में शामिल

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को फिट करार दिया गया है, जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया है। रबाडा ग्रोइन इंजरी से परेशान थे और इसी कारण वह बीते महीने इंग्लैंड के साथ आयोजित वनडे सीरीज के लिए टीम से बाहर थे।
साउथ अफ्रीकी टीम अभी श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है और दोनों टीमों के बीच इस समय सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो चौथे दिन में प्रवेश कर चुका है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है।
रबाडा 3 जनवरी से वांडरर्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में चयन के लिए उपलब्धन रहेंगे। उन्होंने आखिरी टेस्ट इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस साल आईपीएल में रबाडा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 गेंदों में सबसे ज्यादा 30 विकेट हासिल किए थे।