LPL 2024: आंद्रे फ्लेचर और कामिन्दु मेंडिस ने ठोका तूफानी अर्धशतक, कैंडी फाल्कन्स ने दांबुला सिक्सर्स को दिया 223 रनों का लक्ष्य
लंका प्रीमियर लीग 2024 के 18वें मुकाबले कैंडी फाल्कन्स ने दांबुला सिक्सर्स के खिलाफ आंद्रे फ्लेचर और कामिन्दु मेंडिस के तूफानी अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 222 रन बनाए हैं।
इस मैच में दांबुला सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद कैंडी…
लंका प्रीमियर लीग 2024 के 18वें मुकाबले कैंडी फाल्कन्स ने दांबुला सिक्सर्स के खिलाफ आंद्रे फ्लेचर और कामिन्दु मेंडिस के तूफानी अर्धशतक के दम पर 20 ओवर में 222 रन बनाए हैं।
इस मैच में दांबुला सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था जिसके बाद कैंडी फाल्कन्स के लिए आंद्रे फ्लेचर ने 34 बॉल पर तूफानी अंदाज में 60 रनों की पारी खेली। फ्लेचर के अलावा कामिन्दु मेंडिस भी गजब के टच में दिखे और उन्होंने महज 24 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के लगाकर नाबाद 51 रन ठोक डाले। टीम को फिनिश एंजेलो मैथ्यूज ने दिया जिन्होंने 23 बॉल पर 5 छक्के लगाकर विस्फोटक अंदाज में 44 रनों की पारी खेली।
इन पारियों के दम पर कैंडी फाल्कन्स ने 20 ओवर में 223 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य दांबुला सिक्सर्स के सामने रख दिया है। ये भी जान लीजिए कि दांबुल के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ दुशन हेमंथा रहे जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उनके अलावा सोनल दिनुषा ने 3 ओवर में 39 रन देकर एक विकेट हासिल किया।