NZ को लगा तगड़ा झटका, कोच स्टीड ने कहा- चोट के कारण केन PAK के खिलाफ बची हुई सीरीज से हो सकते है बाहर
न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) पाकिस्तान के खिलाफ 14 जनवरी को दूसरे मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की वजह से रिटायर हर्ट हो गए थे। इसके बाद उस मैच में कप्तानी अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) करते हुए नजर आये थे। वहीं अब न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड…
न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) पाकिस्तान के खिलाफ 14 जनवरी को दूसरे मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की वजह से रिटायर हर्ट हो गए थे। इसके बाद उस मैच में कप्तानी अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) करते हुए नजर आये थे। वहीं अब न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड (Gary Stead) ने संकेत दिया है कि केन पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के शेष मैच नहीं खेल सकते हैं।
स्टीड ने कहा कि, "टेस्ट मैचों के इतने करीब होने के साथ-साथ, जो शायद चीजों की बड़ी योजना में, हमारे लिए शॉर्ट टर्म में, एक हाई प्रायोरिटी है, मुझे लगता है कि यह संभव है कि हम कोशिश करेंगे और पक्का करेंगे कि वह इसके लिए सही है।" न्यूज़ीलैंड 4 फरवरी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा।
सेड्डन पार्क में खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 15 गेंदों पर 26 रन की तेज पारी खेली, लेकिन दाहिनी हैमस्ट्रिंग में जकड़न के कारण उन्हें रिटायर हर्ट होना पड़ा था। यह चोट 10वें ओवर में एक रन पूरा करते समय लगी, जिसके कारण उन्हें डगआउट में वापस जाना पड़ा और शेष मैच के लिए मैदान पर वापसी नहीं कर पाए।