भारत की T20I जीत में विराट कोहली का है गजब का रिकॉर्ड, देखें आंकड़े
रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के बाद 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी की। विराट ने इस मैच में 16 गेंदों का सामना…
रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल के बाद 14 जनवरी को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे छोटे फॉर्मेट में वापसी की। विराट ने इस मैच में 16 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौकों की मदद से 29 रन का योगदान दिया। भारत ने इस मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं कोहली के टी20 इंटरनेशनल में जीत का रिकॉर्ड शानदार है।
टी20 इंटरनेशनल में जीत में विराट कोहली
Virat Kohli in winning cause in T20is:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 15, 2024
Innings - 70.
Runs - 2,828.
Average - 67.33.
Strike Rate - 139.44.
Fifties - 26.
Hundreds - 1. pic.twitter.com/xNIQl1dKa4
पारी- 70
रन- 2,828
औसत - 67.33
स्ट्राइक रेट- 139.44
अर्द्धशतक - 26
शतक- 1
दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 116 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 138.21 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4037 रन अपने नाम है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 37 अर्धशतक देखने को मिले है।