न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन के पास सोमवार (9 सितंबर) से अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रेटर नौएडा में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बता दें कि भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
विलियमसन अगर इस मैच में 72 रन बना लेते हैं तो न्यूजीलैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। विलियमसन ने तीनों फॉर्मेट को मिलाकर खेले गए 358 मैच की 423 पारियों में 18128 रन बनाए हैं।
फिलहाल यह रिकॉर्ड पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 450 इंटरनेशनल मैच की 510 पारियों में 18199 रन बनाए हैं।
इसके अलावा उन्हें टेस्ट में 9000 रन पूरे करने के लिए 257 रन की दरकार है। 100 टेस्ट की 176 पारियों में उन्होंने 8743 रन बनाए हैं औऱ अपने देश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर है।