6 महीने बाद मैदान पर उतरे केन विलियमसन, पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में जड़ा पचास
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीसरे वार्म-अप मैच में चोट के कारण करीब 6 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ये भारत में 5 तारीख से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में कीवी…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीसरे वार्म-अप मैच में चोट के कारण करीब 6 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। ये भारत में 5 तारीख से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप में कीवी टीम के लिए अच्छा संकेत है।
आईपीएल 2023 में विलियमसन को गुजरात टाइटंस के खिलाफ फील्डिंग करते समय घुटने में चोट लग गयी थी। इस वजह से वो आईपीएल 2023 में एक भी मैच नहीं खेल सके थे। इसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई और वो 6 महीने के लिए मैदान से दूर हो गए। वहीं वर्ल्ड कप 2023 के वार्म-अप मैच में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 49 गेंद में अर्धशतकीय पारी खेली। वो पाकिस्तान के खिलाफ 50 गेंद में 8 चौको की मदद से 54 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
KANE WILLIAMSON MARKS HIS RETURN WITH A SUPER FIFTY...!!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 29, 2023
Welcome back, Kane mama! World cricket seems to be on track by having you on the field after 6 long months. pic.twitter.com/QIlwgatUL5
Williamson scored 54 runs from 50 balls in his return match after 6 months of injury & rehab due to ACL Tear.
- World cricket missed you a lot, Kane. pic.twitter.com/ODNlo750QJ— Johns. (@CricCrazyJohns) September 29, 2023