23 साल के रवींद्र ने पाक के खिलाफ खेली 97 रन की शानदार पारी, चौको छक्कों से जड़ दिए 70 रन
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीसरे वार्म-अप मैच में 23 साल के भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वो मात्र 3 रन से शतक से चूक गए। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के तीसरे वार्म-अप मैच में 23 साल के भारतीय मूल के खिलाड़ी रचिन रवींद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। वो मात्र 3 रन से शतक से चूक गए। पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 345 रन का स्कोर खड़ा किया था।
युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने 72 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 97 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 70 रन तो बाउंड्री से ही आये थे। वहीं चोट के कारण करीब 6 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे न्यूज़ीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन 50 गेंद में 8 चौको की मदद से 54 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए।
पाकिस्तान की टीम : इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हसन अली, उसामा मीर।
न्यूज़ीलैंड की टीम : विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, मार्क चैपमैन, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन।