KAR vs LAH: पाकिस्तान सुपर लीग का 8वां मुकाबला कराची किंग्स और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया था, जिसे कराची किंग्स ने 67 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में लाहौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद कराची ने जेम्स विंस (46), मैथ्यू वेड (36) और इमाद वसीम (35) की पारियों के दम पर 185 रन बनाए थे।
लाहौर के सामने एक बड़ा लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए शाहीन अफरीदी की टीम बिखर गई। लाहौर 118 रन बनाकर ऑलआउट हुई। उनके लिए मिर्जा ताहिर बेग ने सबसे ज्यादा 39 गेंदों पर 45 रन बनाए। टीम के सात खिलाड़ी 10 रनों का आंकड़ा तक प्राप्त नहीं कर सके। कराची के लिए आकिफ जावेद ने 3.3 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके। आमेर यानी और बेन कटिंग ने भी 2-2 विकेट चटकाए। इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर को एक-एक विकेट मिला।
बता दें कि यह जीत कराची किंग्स के लिए टूर्नामेंट की पहली जीत है। इससे पहले उन्हें लगातार तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था।