ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस अचानक लौटे अपने देश,भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली थी करारी हार
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस पारिवारिक कारण के चलते वापस अपने देश लौट गए हैं। बता दें कि दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। कमिंस कुछ दिन के लिए सिडनी लौटेंगे,लेकिन वह 1 मार्च से इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले वापस भारत लौट आएंगे। तीसरे टेस्ट में अभी 9 दिन बाकी है। चार मैच की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 2-0 से पीछे चल रही है।
हालांकि कमिंस के तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होने की उम्मीद नहीं है, लेकिन अगर ऐसा होता है तो उप-कप्तान स्टीव स्मिथ टीम की कमान संभाल सकते हैं। कमिंस की गैरमौजूदगी में दो बार स्मिथ कप्तानी कर चुके हैं।
टेस्ट के बाद ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। वनडे टीम के कप्तान भी पैट कमिंस ही हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi