पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेल रहे वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड के पास बुधवार (22 फरवरी) को करांची किंग्स के खिलाफ मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में दो खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
पोलार्ड अगर इस मैच में 28 रन बना लेते हैं तो वह टी-20 क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लेंगे। क्रिस गेल और शोएब मलिक के बाद इस आंकड़े तक पहुंचने वाले पोलार्ड दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। पोलार्ड ने अब तक खेले गए 618 मैचों की 548 पारियों में 31.12 की औसत से 11982 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने एक शतक और 56 अर्धशतक जड़े हैं।
इसके अलावा अगर पोलार्ड तीन छक्के जड़ लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में उनके 800 छक्के पूरे हो जाएंगे। क्रिस गेल (1056 छक्के) के बाद यह कारनामा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बनेंगे।
पाकिस्तान सुपर लीग के मौजूदा सीजन में पोलार्ड ने 3 पारियों में 67 रन बनाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 32 रन रहा है।