ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर बाईं कोहनी में फ्रैक्टर के कारण भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो मैच से बाहर हो गए हैं। दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मोहम्मद सिराज की बाउंसर उनकी कोहनी और हेलमेट पर लगी थी।
कन्कशन के चलते दूसरे दिन वॉर्नर पहले दिन के बाद मैदान पर नहीं उतरे औऱ उनकी जगह मैट रेनशॉ को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। बाद में स्कैन के बाद वॉर्नर की कोहनी में हेयरलाइन फ्रैक्चर के बारे में पता चला।
वॉर्नर अब आगे के इलाज के लिए सिडनी जाएंगे। 17 मार्च से भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से पहले उनके ऑस्ट्रेलिया टीम से जुड़ने की उम्मीद है। इस सीरीज में वॉर्नर का प्रदर्शन खास नहीं रहा। दो मैच की तीन पारियों में वॉर्नर कुल 26 रन बनाए, जिसमें उन्होंने क्रमश: 1,10 और 15 रन की पारी खेली।
वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ट्रेविस हेड ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। दिल्ली टेस्ट में भी उन्होंने दूसरी पारी में ओपनिंग करते हुए 43 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
He Is expected to be fit in time for the ODI series!#INDvAUS #DavidWarner #Australia #CricketTwitter pic.twitter.com/uGczCIm1bW
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 21, 2023