भारतीय बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने मंगलवार (21 फरवरी) को डीवाई पाटिल टी-20 कप 2023 के मुकाबले में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। आरबीआई के खिलाफ मुकाबले में डीवाई पाटिल ग्रुप बी के लिए खेलते हुए कार्तिक ने 197.37 की स्ट्राईक रेट से 38 गेंदों में नाबाद 75 रन की पारी खेली है।
कार्तिक ने अपनी इस पारी के दौरान पांच चौके और छह छक्के जड़े, यानी अपनी पारी में 56 रन उन्होंने 11 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए। बता दें कि 37 साल के कार्तिक का इस टूर्नामेंट में यह पहला मैच था, वह भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कमेंट्री भी कर रहे हैं।
31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल की तैयारियों के लिए उनकी यह पारी अहम है। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा है। पिछले साल बैंगलोर के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए कार्तिक ने 16 मैच में 330 रन की पारी खेली थी।
Dinesh Karthik #DYPatilTournament #IPL2023 #RCB #Cricket pic.twitter.com/NgigbdB2xp
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 21, 2023