पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने मंगलवार (21 फरवरी) को नवी मुंबई में खेले गए डीवाई पाटिल टी-20 कप 2023 के मुकाबले में तूफानी शतक जड़ा। इनकम टैक्स की टीम के खिलाफ मुकाबले में सीएजी के लिए खेलते हुए 22 साल के प्रभसिमरन ने 292.73 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 161 रनों की पारी खेली।
अपनी शतकीय पारी के दौरान प्रभसिमरन ने 17 छक्के औऱ 9 छक्के जड़े। यानी 138 रन उन्होंने 26 गेंदों में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से बनाए। उनकी इस पारी के दम पर सीएजी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 267 रनों का विशाल स्कोर बनाया।
आईपीएल 2023 में प्रभसिमरन पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन में उन्हें पंजाब ने 60 लाख रुपये में खरीदा था और इस सीजन रिटेन किया। उन्होंने 2019 में डेब्यू किया था और अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 64 रन दर्ज हैं।