RR vs KXIP: किंग्स XI पंजाब ने राजस्थान को 14 रनों से हराकर रचा इतिहास,पहली बार हुआ ऐसा
25 मार्च,(CRICKETNMORE)। क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 14 रनों से हरा दिया। पहली बार ऐसा हुआ है जब इस मैदान पर पंजाब ने राजस्थान की टीम…
25 मार्च,(CRICKETNMORE)। क्रिस गेल की तूफानी बल्लेबाजी औऱ गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को 14 रनों से हरा दिया। पहली बार ऐसा हुआ है जब इस मैदान पर पंजाब ने राजस्थान की टीम को कोई आईपीएल मैच हराया है।
किंग्स इलेवन पंजाब के 184 रनों के जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवरों में 170 रन ही बना सकी। गेल ने 47 गेंद में 79 रन की दमदार पारी खेली। वहीं राजस्थान के लिए 43 गेंदों में 69 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन ये जीत के लिए नाकाफी साबित हुए।