IPL 2021: केकेआर ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 172 रनों का लक्ष्य, त्रिपाठी के बाद चला राणा-कार्तिक का बल्ला
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आबू धाबी में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी कोलकाता की टीम को 10 रन के कुल स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में पहला…
कोलकाता नाइट राइडर्स ने आबू धाबी में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करन उतरी कोलकाता की टीम को 10 रन के कुल स्कोर पर शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा।इसके बाद बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी लेकिन महत्वपूर्म साझेदारी की। जिसके चलते कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए।
केकेआऱ के लिए राहुल त्रिपाठी ने सबसे ज्यादा 45 रनों की पारी खेली। इसके अलावा नितीश राणा ने नाबाद 37, दिनेश कार्तिक ने 26 और आंद्रे रसेल ने 20 रनों की पारी खेली।
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शार्दुल ठाकुर और जोश हेजलवुड ने 2-2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट हासिल किया।