कोलकाता, 24 मई (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के क्वालीफायर-2 में कदम रख चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक का कहना है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर जैसे मैच स्कोर पर नहीं भरोसे पर टिके होते हैं। ईडन गार्डन्स मैदान पर बुधवार रात खेले गए मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 25 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में प्रवेश कर लिया।
PHOTOS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इस मैच में मिली जीत से खुश कप्तान दिनेश ने कहा, "जीत हासिल कर बहुत अच्छा लगा। इस प्रकार के मैचों में स्कोर मायने नहीं रखते हैं। ऐसे मैच भरोसे पर टिके होते हैं। इसमें पार स्कोर से मतलब नहीं होता। आपको खुद पर कितना भरोसा है यह जरूरी है।"
दिनेश ने कहा, "इस मैच में शुभम गिल ने टीम के कंधों पर से भार हल्का करने में मदद दी। उन्होंने काफी अच्छे शॉट खेले। इस कारण मुझ पर से कुछ भार भी कम हो गया। आंद्रे रसेल का प्रदर्शन भी खास था। गेंदबाजों ने अपनी जिम्मेदारी बखूभी निभाई। इस स्तर पर हर मैच अहम है।"