KSCA T20 2023: शरत के शतक की मदद से ड्रैगन्स ने वारियर्स को 5 विकेट से दी मात
महाराजा ट्रॉफी KSCA टी20 2023 के 5वें मैच में मैंगलोर ड्रैगन्स ने शरत बी.आर के शतक की मदद से मैसूर वारियर्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ड्रैगन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5…
महाराजा ट्रॉफी KSCA टी20 2023 के 5वें मैच में मैंगलोर ड्रैगन्स ने शरत बी.आर के शतक की मदद से मैसूर वारियर्स को 5 विकेट से हरा दिया। इस मैच में ड्रैगन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 201 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 77(39) रन कप्तान करुण नायर ने बनाये। ड्रैगन्स की तरफ से एक-एक विकेट आदित्य गोयल, प्रतीक जैन, नवीन एमजी और कप्तान कृष्णप्पा गौतम को मिला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ड्रैगन्स की टीम ने मैच को 18.5 ओवरों में 5 विकेट खोकर और 202 रन बनाकर जीत लिया। मैंगलोर की तरफ से शरत बी.आर ने 111(61)* रन की शतकीय पारी खेली। वारियर्स की तरफ से 2-2 विकेट मुरलीधर वेंकटेश जगदीश सुचित को मिले।
मैसूर वारियर्स की प्लेइंग XI: रविकुमार समर्थ, कोडंडा अजीत कार्तिक, करुण नायर (कप्तान), राहुल रावत, तुषार सिंह, शिवकुमार रक्षित (विकेटकीपर), मनोज भंडागे, जगदीश सुचित, श्रीशा अचार, मुरलीधर वेंकटेश, मोनिश रेड्डी।
मैंगलोर ड्रैगन्स की प्लेइंग XI: निकिन जोस, शरत बी.आर (विकेटकीपर), कृष्णमूर्ति सिद्धार्थ, अनिरुद्ध जोशी, धीरज जे गौड़ा, कृष्णप्पा गौतम (कप्तान), आनंद डोड्डामणि, अनिश्वर गौतम, आदित्य गोयल, प्रतीक जैन, नवीन एमजी।