स्किन कैंसर के प्रोसीजर के बाद WPL 2024 से बाहर हो गईं ये ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज लॉरेन चीटल (Lauren Cheatle) को गर्दन से स्किन कैंसर को हटाने के लिए मेडिकल प्रोसीजर से गुजरने के बाद वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 से बाहर कर दिया गया है। पिछले दिसंबर में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाली चीटल को बुधवार को…
ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज लॉरेन चीटल (Lauren Cheatle) को गर्दन से स्किन कैंसर को हटाने के लिए मेडिकल प्रोसीजर से गुजरने के बाद वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2024 से बाहर कर दिया गया है। पिछले दिसंबर में भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाली चीटल को बुधवार को इस प्रोसीजर से गुजरना पड़ा। इस साल का WPL 23 फरवरी को बेंगलुरु में शुरू होगा और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चीटल को पिछले साल दिसंबर में ऑक्शन के दौरान गुजरात जायंट्स ने साइन किया था।
25 वर्षीय खिलाड़ी, जिसका 2021 में इसी तरह का इलाज हुआ था, वह न्यू साउथ वेल्स के लिए वूमेंस नेशनल क्रिकेट लीग के बाकी मैचों में भी नहीं खेल पाएंगी। क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के एक बयान में कहा गया है, "चीटल का लक्ष्य खिलाड़ियों के निर्धारित ऑफ-सीजन ब्रेक के बाद NSW के साथ ट्रेनिंग पर लौटने का है।" चीटल इससे पहले भी दाएं और बाएं कंधे के रीकंस्ट्रक्शन, बाइसेप्स सर्जरी सहित कई चोटों से गुजर चुकी हैं।