'18 साल से बस सीख ही रहे हो, जीतना कब शुरू करोगे?' दिल्ली की हार पर हरभजन सिंह ने सुनाई खरी-खोटी; VIDEO
Harbhajan Singh Slams Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स(DC) के IPL 2025 से बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि टीम पिछले 18 सालों से सिर्फ सीख ही रही है, जीत कब आएगी? हरभजन ने खासकर दिल्ली की…
Advertisement
'18 साल से बस सीख ही रहे हो, जीतना कब शुरू करोगे?' दिल्ली की हार पर हरभजन सिंह ने सुनाई खरी-खोटी; VI
Harbhajan Singh Slams Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स(DC) के IPL 2025 से बाहर होने के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने टीम की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि टीम पिछले 18 सालों से सिर्फ सीख ही रही है, जीत कब आएगी? हरभजन ने खासकर दिल्ली की नाकाम ऑक्शन स्ट्रैटेजी और मिडिल ऑर्डर को लेकर सवाल उठाए। उनके मुताबिक, टीम ने ज़रूरी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया और यही बड़ी चूक साबित हुई।