LLC 2023: क्रिस गेल ने खेली शानदार पारी, वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ 3 विकेट से हारे इंडिया महाराज
LLC 2023: लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के पांचवें मैच में इंडिया महाराज को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में इंडिया महाराज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 136 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में वर्ल्ड जायंट्स की टीम…
LLC 2023: लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के पांचवें मैच में इंडिया महाराज को वर्ल्ड जायंट्स के खिलाफ 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच में इंडिया महाराज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 136 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में वर्ल्ड जायंट्स की टीम ने 18.4 ओवर में 3 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। वर्ल्ड जायंट्स के लिए क्रिस गेल ने 46 गेंदों में 9 चौकें और 1 छक्का के मदद से 57 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा शेन वाटसन ने भी 16 गेंदों में महत्वपूर्ण 26 रन बनाए।
इंडिया महाराज के लिए युसूफ पठान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, कॅप्टन हरभजन सिंह, अशोक डिंडा, प्रवीन ताम्बे और सुरेश रैना को एक-एक विकेट मिला। इससे पहले रैना ने पहली पारी में 2 चौकों और 3 छक्कों के बदौलत 41 गेंदों में 49 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।