बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां आयरिश खिलाड़ी लोर्कन टकर ने शानदार शतक ठोककर इतिहास रच दिया है। दरअसल, यहां लोर्कन टकर ने अपनी टीम के लिए 162 गेंदों पर 14 चौके और 1 छक्का लगाकर कुल 108 रन बनाए जिसके बाद अब वह आयरलैंड के लिए विदेशी जमी पर टेस्ट शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं।
लोर्कन टकर जब मैदान पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे तब आयरलैंड की टीम संघर्ष कर रही थी। टीम के पांच विकेट महज 51 रनों पर गिर गए थे जिसके बाद टकर ने पारी को संभावा और शतक बना डाला। टकर के अलावा आयरलैंड की दूसरी इनिंग में हैरी टैक्टर ने 159 गेंदों पर 56 रन बनाए, वहीं एंडी मैकब्राइन भी नाबाद 50 रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं।
Lorcan Tucker #CricketTwitter #BANvIRE #testcricket #ireland pic.twitter.com/7TOUusWDsZ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 6, 2023