Lord’s Test: इंग्लैंड 325 रनों पर हुई ऑलआउट, डकेट और हैरी ब्रूक ने जड़ा पचासा
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बेन डकेट ने बनाए। डकेट ने 124 गेंदों पर 98 रन की पारी खेली। वहीं…
इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बेन डकेट ने बनाए। डकेट ने 124 गेंदों पर 98 रन की पारी खेली। वहीं हैरी ब्रूक ने 68 गेंदों पर 50 रनों का योगदान किया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क सबसे सफल गेंदबाज़ रहे जिन्होंने इंग्लैंड के तीन विकेट झटके। जोश हेजलवुड और ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट चटकाए। वहीं पैट कमिंस, नाथन लियोन और कैमरून ग्रीन ने एक-एक विकेट हासिल किया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली इनिंग में 416 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने 91 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।