पिछले हफ्ते पिता को खोया, आज कंगारुयों की नैया डुबोई
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी आसानी से समेत दिया। उन्होंने 5 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट…
भारतीय स्टार तेज गेंदबाज उमेश यादव ने इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। उनकी शानदार गेंदबाजी के बदौलत ही भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी आसानी से समेत दिया। उन्होंने 5 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। गेंदबाजी से पहले उन्होंने बल्लेबाजी में भी दो छक्कों की मदद से महत्वपूर्ण 17 रन बनाए थे।
गौरतलब है कि अपनी गेंदबाजी से भारत को एक अच्छे स्थिति में ला खड़े कर देने वाले उमेश यादव ने हाल ही अपने पिता को खोया है। पिछले ही हफ्ते 23 फरवरी को उनके पिता तिलक यादव की निधन हो गयी थी। जिसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में उमेश के खेलने पर संशय बना हुआ था, लेकिन पिता के जाने के गम को दरकिनार कर उमेश ने अपने देश के लिए पसीना बहाया।