उमेश यादव भारत में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले 5वें भारतीय बने, कपिल देव टॉप पर
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह भारत में 100 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। खास बात यह कि इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 25 से नीचे…
भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वह भारत में 100 टेस्ट विकेट पूरे करने वाले 5वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। खास बात यह कि इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 25 से नीचे का है, जो कि इस सूची में शामिल बाकी सभी गेंदबाजों से बेहतर हैं। भारत में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज में पूर्व कप्तान कपिल देव का नाम सबसे ऊपर हैं।
उमेश यादव के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 55 टेस्ट मैच में 29.74 की औसत से 168 विकेट हासिल किए हैं।
भारत में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज-
कपिल देव- 219
जवागल श्रीनाथ- 108
ज़हीर खान- 104
इशांत शर्मा- 104
उमेश यादव- 101