LPL 2024: गाले मार्वल्स ने सुपर ओवर में दांबुला सिक्सर्स को दी मात
लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के 16वें मैच में दांबुला सिक्सर्स को गाले मार्वल्स ने सुपर ओवर में हरा दिया। दांबुला ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 रन बनाये थे। गाले ने 12 रन बनाकर मैच चौथी गेंद पर जीत लिया।
गाले ने पहले…
लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के 16वें मैच में दांबुला सिक्सर्स को गाले मार्वल्स ने सुपर ओवर में हरा दिया। दांबुला ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 रन बनाये थे। गाले ने 12 रन बनाकर मैच चौथी गेंद पर जीत लिया।
गाले ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 148 रन का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से एलेक्स हेल्स ने 38(26), टिम सीफर्ट 23(29) और ड्वेन प्रिटोरियस ने 16(12) रनों की पारियां खेली। दांबुला की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट कप्तान मोहम्मद नबी, दुशान हेमंथा और नुवान प्रदीप को मिले।
दांबुला भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी। दांबुला की तरफ से रीज़ा हेंड्रिक्स ने 72(57), इब्राहिम जादरान ने 30(18) और कप्तान नबी ने 25(17) रनों की पारियां खेली। गाले की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट महीश तीक्ष्णा ने अपने नाम किये।
दांबुला सिक्सर्स की प्लेइंग XI: रीज़ा हेंड्रिक्स, कुसल परेरा (विकेटकीपर), लाहिरू उदारा, इब्राहिम जादरान, मार्क चैपमैन, चामिंडु विक्रमसिंघे, मोहम्मद नबी (कप्तान), दुशान हेमंथा, नुवान प्रदीप, दिलशान मदुशंका, नुवान तुषारा।
गाले मार्वल्स की प्लेइंग XI: निरोशन डिकवेला (कप्तान और विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, टिम सीफर्ट, भानुका राजपक्षे, जनिथ लियानागे, सहान अराचिगे, ड्वेन प्रिटोरियस, इसुरु उदाना, महीश तीक्ष्णा, प्रभात जयसूर्या, कविंदु नदीशान।