LPL 2024: इसुरु उदाना ने किया दमदार ऑलराउंड प्रदर्शन, गाले ने कोलंबो को 7 रन से हराया
लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के 5वें मैच में गाले मार्वल्स ने इसुरु उदाना (Isuru Udana) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर कोलंबो स्टार्स को 7 रन से हरा दिया।
गाले की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 के स्कोर पर ऑलआउट हो…
लंका प्रीमियर लीग, 2024 (Lanka Premier League, 2024) के 5वें मैच में गाले मार्वल्स ने इसुरु उदाना (Isuru Udana) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर कोलंबो स्टार्स को 7 रन से हरा दिया।
गाले की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। टीम की तरफ से उदाना ने 52(34), निरोशन डिकवेला ने 50(18) और सहान अराचिगे ने 35(27) रन की पारियां खेली। कोलंबो की तरफ से शादाब खान ने 4 और बिनुरा फर्नांडो ने 3 विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलंबो की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 172 रन ही बना पायी। टीम की तरफ से दुनिथ वेल्लालागे ने 45(26), रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 29(17) रन की पारियां खेली। महीश तीक्ष्णा, उदाना और अराचिगे ने गाले की तरफ से 2-2 विकेट लिए।
गाले मार्वल्स की प्लेइंग XI: निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर/कप्तान), एलेक्स हेल्स, टिम सीफर्ट, भानुका राजपक्षे, जेनिथ लियानाज, ड्वेन प्रिटोरियस, सहान अराचिगे, इसुरु उदाना, महीश तीक्ष्णा, मालशा थारुपथी, जहूर खान।
कोलंबो स्टार्स की प्लेइंग XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़, शेवोन डेनियल, मुहम्मद वसीम, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, थिसारा परेरा (कप्तान), शादाब खान, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेल्लालागे, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना।