ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने गुरुवार (6 जून) को ओमान के खिलाफ बारबाडोस के केसिंग्टन ओवल में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से इतिहास रच दिया। स्टोइनिस ने पहले बल्लेबाजी में 36 गेंदों में 2 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 67 रन की पारी खेली। फिर गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
स्टोइनिस तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टी-20 वर्ल्ड कप मैच में पचास प्लस स्कोर और तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले ड्वेन ब्रावो ने 2009 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ और शेन वॉटसन ने 2012 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत औऱ आयरलैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था।
स्टोइनिस के इस शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में ओमान को 39 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गवाकर 164 रन बनाए। इसके जवाब में ओमान 9 विकेट गवाकर 125 रन ही बना पाई।