आउट होते ही भड़के मार्करम, मिडल स्टंप उड़ने के बाद बल्ला पटकने को हुए मजबूर; देखिए VIDEO
लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ एडन मार्करम पंजाब किंग्स के खिलाफ एक खराब शॉट खेलकर बोल्ड हुए और इसके बाद अपना ग़ुस्सा मैदान पर ज़ाहिर किया। अर्शदीप सिंह की गेंद पर अंदरूनी किनारा लगकर मिडल स्टंप उखड़ते ही मार्करम इतने निराश हो गए कि वो जमीन पर बल्ला मारने ही…
Advertisement
आउट होते ही भड़के मार्करम, मिडल स्टंप उड़ने के बाद बल्ला पटकने को हुए मजबूर; देखिए VIDEO
लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज़ एडन मार्करम पंजाब किंग्स के खिलाफ एक खराब शॉट खेलकर बोल्ड हुए और इसके बाद अपना ग़ुस्सा मैदान पर ज़ाहिर किया। अर्शदीप सिंह की गेंद पर अंदरूनी किनारा लगकर मिडल स्टंप उखड़ते ही मार्करम इतने निराश हो गए कि वो जमीन पर बल्ला मारने ही वाले थे। धर्मशाला के मैदान में इस घटना ने दर्शकों का ध्यान खींचा।