मार्टिन गुप्टिल ने रचा इतिहास, सिर्फ 15 रन बनाकर ही तोड़ दिया रोहित शर्मा का वर्ल्ड रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने सोमवार (15 अगस्त) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में 13 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन की पारी खेली। अपनी इस छोटी से पारी के दौरान ही गुप्टिल ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम…
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने सोमवार (15 अगस्त) को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में 13 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 15 रन की पारी खेली। अपनी इस छोटी से पारी के दौरान ही गुप्टिल ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
गुप्टिल टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट (पुरुष) में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। गुप्टिल के अब 121 मैचों में 3497 रन हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 132 मैचों में 3487 रन दर्ज हैं। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान यह कीर्तिमान अपने नाम किया था।
Leading run-getters list in T20I history. pic.twitter.com/lEzp0ZmAZh
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 14, 2022
बता दें कि इस सीरीज में गुप्टिल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा, तीन मैच में उनके बल्ले से सिर्फ 51 रन ही निकले। रोहित शर्मा के पास 27 अगस्त से यूएई में होने वाले एशिया कप में एक बार फिर यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।