मशरफे मुर्तजा ने छोड़ी बांग्लादेश की एकदिवसीय टीम की कप्तानी
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मशरफी मुर्तजा ने गुरूवार को राष्ट्रीय एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ दी। शुक्रवार को सिलहट में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैच में वह अंतिम बार कप्तान के तौर पर टीम की अगुआई करेंगे।
36 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह बतौर खिलाड़ी चयन के…
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मशरफी मुर्तजा ने गुरूवार को राष्ट्रीय एकदिवसीय टीम की कप्तानी छोड़ दी। शुक्रवार को सिलहट में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैच में वह अंतिम बार कप्तान के तौर पर टीम की अगुआई करेंगे।
36 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि वह बतौर खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। मशरफी ने कहा, ‘मैं बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने इतने लंब समय तक मुझ पर भरोसा दिखाया।' उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं बतौर खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करूंगा।'
जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश ने तीन मैचों की श्रृंखला के शुरूआती दो मैच जीतकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मशरफी ने पहले दो मैचों में तीन विकेट हासिल किए।