हार्दिक पांड्या ने सिर्फ छक्कों से शतक किया पूरा, 55 गेंदों पर बनाए तूफानी 158 रन
नवी मुंबई, 6 मार्च| हार्दिक पांड्या का चोट के बाद से तूफानी अंदाज जारी है। उन्होंने 16वें डीवाई पाटिल टी-20 कप में रिलायंस 1 से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ खेले सेमीफाइनल में 55 गेंदों में नाबाद 158 रन बनाए।
हार्दिक ने अपनी इस पारी में 20 शानदार छक्के और छह चौके लगाए। हार्दिक की इस पारी के कारण रिलायंस ने 238 रनों का स्कोर खड़ा किया। हार्दिक ने सिर्फ छक्कों से ही शतक पूरा किया।
हार्दिक ने पीठ के निचले हिस्से में चोट थी जिसकी सर्जरी उन्होंने लंदन में कराई थी और अब वह पूरी तरह से ठीक होकर वापसी को तैयार हैं।
इससे पहले हुए मुकाबले में भी हार्दिक ने 39 गेंदों में 105 रन बनाए थे औऱ गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 5 विकेट हासिल किए थे।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi