हेडन और अनिल कुंबले ने चुनी वर्ल्ड कप XI, पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल बुधवार को मुंबई में मेजबान भारत और न्यूज़ीलैंडके बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जाएगा। मेगा इवेंट का फाइनल रविवार को…
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का पहला सेमीफाइनल बुधवार को मुंबई में मेजबान भारत और न्यूज़ीलैंडके बीच वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जाएगा। मेगा इवेंट का फाइनल रविवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। सेमीफाइनल मैचों से पहले, दिग्गज क्रिकेटर्स मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने अपनी वर्ल्ड कप XI चुनी है। हालांकि अपनी इस प्लेइंग इलेवन में किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी को नहीं चुना है।
हेडन और कुंबले की वर्ल्ड कप XI: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रचिन रविंद्र, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन मैक्सवेल, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मार्को यानसेन और एडम ज़ाम्पा।