450 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी कर इंग्लैंड के खिलाड़ी ने 1 ओवर में ठोके 34 रन, फिर गेंदबाजी में झटके 4 विकेट, देखें Video
वॉर्सेस्टरशायर के मैथ्यू वेट ने शुक्रवार (12 जुलाई) को एजबेस्टन में वार्विकशायर के खिलाफ खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2024 के मुकाबले अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से धमाल मचा दिया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के वेट ने 450 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में नाबाद…
वॉर्सेस्टरशायर के मैथ्यू वेट ने शुक्रवार (12 जुलाई) को एजबेस्टन में वार्विकशायर के खिलाफ खेले गए टी-20 ब्लास्ट 2024 के मुकाबले अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से धमाल मचा दिया। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के वेट ने 450 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 गेंदों में नाबाद 36 रन की पारी खेली।
वेट ने जॉर्ज गार्टन द्वारा डाले गए पारी के आखिरी ओवर 34 रन जड़े, जिसमें उन्होंने पांच छक्के और एक छक्का जड़ा। इसके अलावा वेट ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 3.2 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में डाले।
बता दें कि इस मुकाबले में वॉर्सेस्टरशायर ने 55 रन की बड़ी जीत हासिल की। बारिश के कारण इस मुकाबले में ओवरों की संख्या छटाकर 17 ओवर प्रति पारी कर दी गई थी। जिसके बाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के बाद वॉर्सेस्टरशायर ने 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। इसके जवाब में वार्विकशायर की टीम 15.2 ओवर में 132 रन पर ऑलआउट हो गई।
MATTHEW WAITE HAS TAKEN 34 RUNS FROM THE FINAL OVER pic.twitter.com/LiGxLjCXyn
— Vitality Blast (@VitalityBlast) July 12, 2024