ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तेज गेंदबाज मेगन शट्ट ने मंगलवार (9 जनवरी) को भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। पारी के पांचवें ओवर की चौथी गेंद पर शट्ट ने भारत की ओपनिंग बल्लेबाज (26) को आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
शट्ट टी-20 इंटरनेशऩल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बन गई हैं,शेफाली उनका 131वां शिकार बनी। उन्होंने निदा डार को पीछे छोड़ा, जिनके नाम टी-20 इंटनरेशऩल में 134 पारियों में 130 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने सिर्फ 104 पारियों में ही डार को पीछे छोड़ दिया है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के लिए शट्ट के अलावा सिर्फ एलिस पेरी ने 100 से ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।
गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
टीमें इस प्रकार हैं
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, तितास साधु, रेणुका ठाकुर सिंह।
ऑस्ट्रेलिया महिला (प्लेइंग इलेवन): एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), बेथ मूनी, ताहलिया मैक्ग्रा, एलिसे पेरी, एशले गार्डनर, फोबे लीचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, किम गर्थ, मेगन शट्ट।