बांग्लादेश के पुछल्ले बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज ने भारत के खिलाफ बुधवार (7 दिसंबर) को दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। नंबर 8 पर बल्लेबाजी करने उतरे मिराज ने 83 गेंदों में आठ चौकों (32 रन) और चार छ्क्कों (24 रन) की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में मिराज ने 56 रन 12 गेंदों में सिर्फ बाउंड्रीज से बनाए। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक है।
मिराज वनडे क्रिकेट में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इससे पहले आयरलैंड के सिमी सिंह ने 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डबलिन में खेले गए वनडे में 91 गेंदों में नाबाद 100 रन की पारी खेली थी।
वनडे में नंबर 8 या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले मिराज दुनिया के दूसरे खिलाड़ी हैं।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत खराब रही औऱ 69 रन के स्कोर पर 6 विकेट गिर गए थे। इसके बाद मिराज ने महमूदुल्लाह के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 148 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसकी बदौलत बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 271 रन बनाए।
Highest individual score in ODIs while batting at No.8 or lower:
— Prasenjit Dey (@CricPrasen) December 7, 2022
100* (83) - Mehidy Hasan Miraz
100* (91) - Simi Singh
95* (83) - Sam Curran
95* (92) - Chris Woakes
92* (84) - Andre Russell
92 (79) - Nathan Coulter-Nile#BANvIND