मार्नस लाबुशेन ने खत्म की जो रूट की बादशाहत, बने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन बल्लेबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जो रूट को पछाड़कर दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। पर्थ में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में लाबुशेन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 204 रन बनाए थे और दूसरी पारी में नाबाद 104 रन बनाए थे।।
रूट तीन स्थान गिरकर चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। लाबुशेन के साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को भी पर्थ में नाबाद दोहरा शतक लगाने के बाद रैंकिंग में फायदा हुआ है औऱ वह दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ऊपर चढ़कर नंबर 3 पर आ गए हैं।
Australia's No.3 and No.4!#Cricket #Australia #ICC #Rankings #SteveSmith #marnuslabuschagne pic.twitter.com/lkLcpQBNAZ
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 7, 2022
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi