मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 12वें संस्करण में एक चैम्पियन टीम की तरह खेलते हुए शुरुआती तीनों मैचों में जीत हासिल की है और आज चौथे मैच में वानखेड़े स्टेडियम में उसके सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती होगी। इस मैच में बन सकते हैं यह रिकॉर्ड►
# मुंबई इंडियंस अगर इस मुकाबले में जीत हासिल कर लेती हो तो आईपीएल में 100 जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगी। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा जीत के मामले में मुंबई के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। दो साल तक बैन रही चेन्नई की टीम अब तक 93 मैच जीत चुकी है।
# एमएस धोनी आईपीएल मे सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंचने का मौका होगा। धोनी को इसके लिए सिर्फ 2 छक्कों की दरकार है। डी विलियर्स ने अब तक 192 छक्के जड़े हैं जबकि धोनी के नाम 192 छक्के दर्ज है।
# ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (99) एक विकेट लेते ही इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए 100 विकेट पूरे कर लेंगे। वो ये कारनामा करने वाले चेन्नई के पहले खिलाड़ी होंगे। चेन्नई के लिए उनके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 90 विकेट लिए हैं, जो अब किंग्स इलेवन पंबाज की टीम का हिस्सा हैं।