MI vs CSK मुकाबलें को क्यों कहा जाता है IPL का El Clasico?
फुटबॉल में एक टर्म का इस्तेमाल होता है एल क्लासिको (El Classico)। स्पेन के दो सबसे बड़े फुटबॉल क्लब- बार्सिलोना औऱ रियाल मैड्रिड की टीमें जब मैदान में आमने-सामने होती हैं तो इस मुकाबले को El Classico कहा जाता है।
ये दोनों शब्द स्पेनिश भाषा के हैं. स्पेनिश भाषा में…
फुटबॉल में एक टर्म का इस्तेमाल होता है एल क्लासिको (El Classico)। स्पेन के दो सबसे बड़े फुटबॉल क्लब- बार्सिलोना औऱ रियाल मैड्रिड की टीमें जब मैदान में आमने-सामने होती हैं तो इस मुकाबले को El Classico कहा जाता है।
ये दोनों शब्द स्पेनिश भाषा के हैं. स्पेनिश भाषा में 'क्लासिको' का मतलब होता है चिरप्रतिष्ठित। वहीं, 'एल' का इस्तेमाल स्पेनिश में वैसे होता है जैसे अंग्रेजी में 'द' इस्तेमाल होता है।
देखें वीडियो MI vs CSK मुकाबलें को क्यों कहा जाता है IPL का El Clasico?
दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल में मुंबई इंडियंस औऱ चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलती हैं तो इसे एल क्लासिको कहा जाता है। दोनों टीमें आईपीएल में जब भी आमनें-सामनें होती है तो रोमांच चरम पर होता है। मुंबई और चेन्नई आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें हैं। मुंबई ने सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है औऱ चेन्नई ने चार बार।
मुंबई औऱ चेन्नई के बीच आईपीएल में कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें मुंबई की टीम ने 20 और चेन्नई की टीम ने 14 मैच जीते हैं।
बता दें मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चार बार आईपीएल फाइनल खेले गए, जिसमें मुंबई ने तीन और चन्नई ने एक बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है।