DC को लगा बड़ा झटका, मार्श IPL 2024 से हो सकते है बाहर, कुलदीप और मुकेश को लेकर भी आया अपडेट
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले है जिसमें से वो सिर्फ एक जीत पाए है और 4 में हार मिली है। इसके अलावा दिल्ली मुख्य खिलाड़ियों…
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने इस सीजन में अभी तक 5 मैच खेले है जिसमें से वो सिर्फ एक जीत पाए है और 4 में हार मिली है। इसके अलावा दिल्ली मुख्य खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से परेशान है। मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और मिचेल मार्श चोटों के कारण नहीं खेल रहे हैं। मुकेश और मार्श दोनों हैमस्ट्रिंग चोट के कारण बाहर हैं, जबकि कुलदीप ग्रोइन निगल के कारण टीम से बाहर हैं। ये तीनों खिलाड़ी कब तक वापसी करेंगे इस पर दिल्ली के असिस्टेंट कोच प्रवीण आमरे ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। प्रवीण ने यह बात दिल्ली को मुंबई के खिलाफ मिली 29 रन की हार के बाद कही थी।