ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को झटका, T20 World Cup के ओपनिंग मैच से पहले आई बुरी खबर
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श ओमान के खिलाफ होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। टीम के हेड कोच मैकडोनाल्ड ने इसकी पुष्टि की।
बता दें कि आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के…
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श ओमान के खिलाफ होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे और स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे। टीम के हेड कोच मैकडोनाल्ड ने इसकी पुष्टि की।
बता दें कि आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए मार्श को हैमस्ट्रिंग में चोट आई थी। मैकडोनाल्ड ने बताया कि उनकी रिकवरी ठीक हो रही है लेकिन गेंदबाजी करने के लिए तैयार नहीं हैं।
मैकडोनाल्ड ने कहा, “ वह पहले मैच में गेंदबाजी नहीं करेंगे।”
मार्श शुक्रवार (31 मई) को वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद में खेले गए वॉर्मअप मैच में सिर्फ 4 रन बनाए थे। इससे पहले नामीबिया के खिलाफ 18 रन बनाकर रनआउट हुए थे।
गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाए थे। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 7 विकेट गवाकर 222 रन ही बना सकी।