
6 अप्रैल, (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टॉस के लिए मैदान पर उतरते ही मिताली सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
मिताली टीम इंडिया के लिए आज अपना 192वां वनडे मैच खेल रही हैं। उन्होंने इंग्लैंड की शार्लेट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपने वनडे करियर में 191 मैच खेले हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस मामले में तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी हैं, जो अपना 167वां वनडे मैच खेल रही है।
बता दें कि मिताली राज वनडे क्रिकेट में 6000 से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया के अकेली महिला क्रिकेटर हैं।
Most appearances in Women's ODI cricket:
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) April 6, 2018
192* - MITHALI RAJ
191 - Charlotte Edwards
167* - Jhulan Goswami
144 - Alex Blackwell#INDWvENGW