मोहम्मद नबी इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, अफगानिस्तान का एक गेंदबाज ही बना सका है ये रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के पास मंगलवार (5 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। नबी अगर इस मैच में एक विकेट हासिल कर लेते हैं वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लेंगे।…
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी के पास मंगलवार (5 सितंबर) को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2023 के मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। नबी अगर इस मैच में एक विकेट हासिल कर लेते हैं वह इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लेंगे। नबी ने तीनों फॉर्मेट में खेले गए 258 मैच की 249 पारियों में 249 विकेट लिए हैं।
अफगानिस्तान के लिए 250 या उससे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने का कारनामा सिर्फ राशिद खान ने किया है। राशिद के नाम तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 179 मैच की 178 पारियों में 332 विकेट दर्ज हैं।
इससे अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने के लिए नबी को 54 रनों की दरकार हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में नबी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, गेंद औऱ बल्ले दोनों से ही फ्लॉप रहे थे। बता दें कि सुपर 4 राउंड में क्वालीफाई करने के लिए यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है।