मोहम्मद रिजवान-बाबर आजम को जोड़ी ने रचा इतिहास, केएल राहुल-रोहित शर्मा के खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
मोहम्मद रिजवान औऱ बाबर आजम की ओपनिंग जोड़ी ने शुक्रवार (7 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मैच में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए।
टी-20…
मोहम्मद रिजवान औऱ बाबर आजम की ओपनिंग जोड़ी ने शुक्रवार (7 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी-20 ट्राई सीरीज के पहले मैच में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 7.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बनाए।
टी-20 इंटरनेशनल में बतौर बल्लेबाजी जोड़ी सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। यह 15वीं बार है जब रिजवान और आजम ने यह कारनामा किया है।
इस मामले में उन्होंने केएल राहुल और रोहित शर्मा की जोड़ी की बराबरी की है। राहुल औऱ रोहित ने 15 बार इस फॉर्मेट में 50 या उससे ज्यादा रन की पार्टनरशिप की है।
बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 21 रनों से मात दी।