इस पूर्व क्रिकेटर ने चुनी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की प्लेइंग XI, सिराज को नहीं दी जगह
इस साल भारत में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। भारत में ये वर्ल्ड कप हो रहा है ऐसे में मेजबान टीम ट्रॉफी जीतने की पसंदीद है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है।…
इस साल भारत में होने वाला वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाएगा। भारत में ये वर्ल्ड कप हो रहा है ऐसे में मेजबान टीम ट्रॉफी जीतने की पसंदीद है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। उन्होंने इस साल भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद सिराज को नहीं चुना है जोकि थोड़ा हैरान कर देने वाला है क्योंकि वो इस साल लगातार अच्छी गेंदबाजी करते हुए आ रहे है।
कैफ ने सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देने को लेकर कहा, "आपके पास दो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह होंगे। सिराज को भी शायद इलेवन में जगह नहीं मिलेगी। यहीं कारण है कि सिराज को समायोजित करना मुश्किल होगा।" सिराज ने इस साल 8 वनडे मैच खेले है और 4.61 के इकॉनमी रेट की मदद से 19 विकेट लिए है।
मोहम्मद कैफ द्वारा चुनी गयी भारत की वर्ल्ड कप XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल या शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद शमी।